बैरगनिया : थाने की पुलिस ने 180 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मसहा नरोतम गांव निवासी राम स्वार्थ महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के रूप में की गयी है.
Advertisement
180 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
बैरगनिया : थाने की पुलिस ने 180 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मसहा नरोतम गांव निवासी राम स्वार्थ महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सअनि महेंद्र कुमार सिंह […]
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सअनि महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बलों द्वारा मसहा नरोतम गांव में वीरेंंद्र महतो के मवेशी के घर से छह कार्टन में रखे नेपाल निर्मित कस्तूरी देशी शराब का 180 बोतल बरामद किया गया. मामले में गृहस्वामी वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
नशे में धराया: परसौनी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरखौली गांव से रविवार की रात शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में स्थानीय अख्तर अंसारी के पुत्र खालिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सरखौली ग्रामीण सड़क पर नशे की हालत में अपशब्द बोलते देख पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर अल्कोहल की जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
महिला के साथ मारपीट: बैरगनिया. कुड़वा फतेहपुर गांव में एक महिला को डायन के आरोप में कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने व घर में घुसकर लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में स्थानीय मजीद आलम की पत्नी चमनी खातून ने थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही असलम शाह, हफीजुल शाह, जफीर शाह, नवीआहमद शाह, मुस्ताक शाह, सफीउल्लाह शाह व तुफैल शाह को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement