10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर रोड़ेबाजी मामले में तीन गिरफ्तार

रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने मानपुर रत्नावली निवासी जय कुमार सिंह के पुत्र सरोज कुमार उर्फ मुन्ना की हत्या से गुस्साये ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी व दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत निवासी चंदन कुमार मिश्र, मानपुर […]

रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने मानपुर रत्नावली निवासी जय कुमार सिंह के पुत्र सरोज कुमार उर्फ मुन्ना की हत्या से गुस्साये ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी व दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत निवासी चंदन कुमार मिश्र, मानपुर रत्नावली निवासी बाल मुकंद कुमार, रंजीत कुमार सिंह, जय कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, अमित कुमार, अंबुज कुमार, विक्की कुमार, दिपेश कुमार, संजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार, मानपुर जौआ निवासी विक्की कुमार, तिलकताजपुर निवासी मुकुंद सिंह के अलावा 250 से 300 अज्ञात को आरोपित किया गया है.

पुलिस ने मामले में आरोपित चंदन कुमार मिश्र, बाल मुकुंद कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार, उक्त लोग हत्या के विरोध में जनार बागमती तटबंध के समीप एनएच जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, जिस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें