Advertisement
वीडियो बना ब्लैकमेल करता था मनचलों का गैंग
जहानाबाद : भरथुआ नहर के समीप बीते 6-7 दिनों पूर्व राज्य संपोषित कन्या उच्च विद्यालय की एक छात्रा के साथ दरिंदगी की हद की गयी. बीते दिनों वायरल हुए वीडियो के बाद हरकत में आयी जहानाबाद पुलिस ने मामले में कुछ दरिंदों को सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया है. वहीं बचे हैवानों की खोज […]
जहानाबाद : भरथुआ नहर के समीप बीते 6-7 दिनों पूर्व राज्य संपोषित कन्या उच्च विद्यालय की एक छात्रा के साथ दरिंदगी की हद की गयी. बीते दिनों वायरल हुए वीडियो के बाद हरकत में आयी जहानाबाद पुलिस ने मामले में कुछ दरिंदों को सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया है. वहीं बचे हैवानों की खोज कर रही है. दरअसल, भरथुआ के इस इलाके की पहचान प्रेमी जोड़ों के ठहराव के रूप में चर्चा में है.
पीड़िता भी अपने कथित प्रेमी के साथ इस सुनसान इलाके में 25 अप्रैल की सुबह 10 बजे पहुंची थी. वहां पहुंचते ही पीछे से दरिंदों का यह झुंड दौड़ा चला आया और मानवता को शर्मसार करने के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम देकर जहानाबाद के माथे पर कलंक का टीका लगा दिया. लड़की के साथ हैवानियत की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. गांव से दूर इस सुनसान इलाके के आस-पास बसावट नहीं होने के कारण प्रेमी जोड़े सुरक्षित जोन समझकर आते-जाते रहे हैं. इन प्रेमी जोड़ों के आवाजाही की आहट गांव वालों को भी थी. कम उम्र के लड़कों की निगाहें लगातार इस सुनसान इलाके में रहती. गलती से भी कोई बाइक सवार किसी महिला या युवती के साथ इस सड़क मार्ग में जाते दिख जाये तो उसकी खैर नहीं. अगर बीच रास्ते में ठहराव हो गया तो उनकी बेइज्जती तय है. वीडियो बनाकर पैसे वसूलने वाला यह गिरोह अपने ही बुने जाल में फंस जायेगा शायद इसकी आहट भी नहीं रही होगी, तभी तो लड़की के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर ही यह गिरोह चंद दिनों में ही पुलिस के चंगुल में फंस गया. लोगों ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के एक सदस्य अमर की शादी आगामी 11 मई को गौरक्षणी के देवी मंदिर में होने वाली थी.
लोकलाज के भय से घर में छिपी थी लड़की
जिस नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की हद पार की गयी, वह लड़की लोकलाज के भय से कहीं भी अपना मुंह नहीं खोली. गहन तहकीकात के बाद सोमवार को महिला थाने की पुलिस के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों का दल जब महादलित टोला स्थित उसके घर पर पहुंचा, तब उसके परिवार वालों को पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब वीडियो को दिखाया गया, तब लड़की ने भी अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को कबूल करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीया लड़की शहर स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में पढ़ती है. वह 25 अप्रैल को मई गांव के समीप के निवासी एक लड़के के साथ शिवशंकर सिनेमा हॉल के पास बाइक पर सवार हुई थी और दोनों भरथुआ नहर रोड में गये थे. बताया जाता है कि पीड़ित लड़की की किसी सहेली का रिश्तेदार युवक पहले भी दो बार भरथुआ नहर रोड में गया था, जिस पर भरथुआ निवासी युवकों की नजर गड़ी हुई थी. बताया जाता है कि रची गयी साजिश के तहत बदमाशों का गिरोह उस वक्त लड़की को कब्जे में लेकर उसके साथ अश्लील हरकत की थी, जब वह बाइक सवार युवक के साथ नहर किनारे ताड़ के पेड़ के नीचे बैठकर उससे बातें कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement