14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में युवक की हत्या, लखनदेई नदी में फेंका शव

सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई नदी के सीता घाट के समीप बुधवार की सुबह युवक का पानी में तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अनि अशोक कुमार […]

सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई नदी के सीता घाट के समीप बुधवार की सुबह युवक का पानी में तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अनि अशोक कुमार दास पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.

मेहसौल ओपी क्षेत्र का मामला होने पर ओपी प्रभारी एजाज कौशर ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है. शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि चेहरे को कुचलकर हत्या की गयी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक

सीतामढ़ी में युवक
की हत्या 36 घंटे पहले की गयी लगती है. नजदीक से देखने पर चोट का कोई निशान नहीं दिख रहा है.
जानकारी के अनुसार, सीता घाट से सटे मोहल्ले के कुछ लोग मॉर्निंग वाक से लौट रहे थे. इसी क्रम में कुछ की नजर पानी में तैरते शव की तरफ गयी. लोग रूककर देखने लगे. कुछ लोग यह मानकर चल रहे थे कि शव नहीं, बल्कि विसर्जन के बाद की प्रतिमा है. कुछ घंटे से मोहल्ले के लोग दुर्गंध से परेशान थे.
किसी को लग रहा था कि किसी जानवर का शव फेंक दिया गया है. बाद में जब पुलिस ने तैरते शव को बाहर निकाला तो मामला स्पष्ट हो सका. शव मिलने से आसपास के मोहल्लेवासियों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ओपी प्रभारी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें