23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवियों का हास्य-व्यंग्य सुनकर लोट-पोट होंगे श्रोता

सीतामढ़ी : जिलावासियों से मिल रहे स्नेह व शांतिपूर्ण माहौल के कारण प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को सातवें वर्ष कवि सम्मेलन का सफल आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में किया जा रहा है. विभिन्न प्रांतों से आने वाले वीररस, श्रृंगाररस, राष्ट्रभक्ति व हास्यरस के कवियों […]

सीतामढ़ी : जिलावासियों से मिल रहे स्नेह व शांतिपूर्ण माहौल के कारण प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को सातवें वर्ष कवि सम्मेलन का सफल आयोजन होने जा रहा है.

यह आयोजन शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में किया जा रहा है. विभिन्न प्रांतों से आने वाले वीररस, श्रृंगाररस, राष्ट्रभक्ति व हास्यरस के कवियों की रचना को सुन लोट-पोट होंगे. कवि-सम्मेलन का संचालन कवि शशिकांत यादव करेंगे. कवि-सम्मेलन की शाम को यादगार बनाने के लिए कवि श्री यादव के अलावा राजेंद्र माल्वी, रहमी शाखिया, हेमंत पांडेय व पार्थ नवीन आमंत्रित किये गये हैं. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी एवं स्थानीय सह प्रायोजक नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर प्रा. लि. सीतामढ़ी है. 20 मार्च को आयोजित होने वाले हास्य कवि-सम्मेलन के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सात साल से प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रोताओं को नामचीन कवियों की हास्य-व्यंग्य सुनकर लोट-पोट होने का मौका मिलेगा. खास कर कवि सम्मेलन का इंतजार शहर के व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों व जिले के सभी वर्ग के लोगों को रहता है.
कवि सम्मेलन में जिले के सभी लोग आमंत्रित है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं है.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद रामकुमार शर्मा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीएम राजीव रौशन
व एसपी हरि प्रसाथ एस संयुक्त
रूप से करेंगे
विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख डुमरा स्मिता कुमारी
व मुखिया रितु जायसवाल होंगे
प्रभात खबर की ओर से गोयनका कॉलेज में आयोजित है कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक
है शेरा होजियरी
7वें वर्ष हो रहा प्रभात खबर की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन
ये हैं स्थानीय प्रायोजक
स्थानीय प्रायोजक के रूप में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मोरसंड रून्नीसैदपुर, आवासीय फुलवारी दि किड्स होम, मुखिया पद्मराज भारद्वाज, वाईब्रेंट प्रिपरेटरी पब्लिक स्कूल, हरिओम टीवीएस, संजीवनी हॅास्पीटल, स्प्रींग डेल, चिनमया इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानलोक प्रेप पब्लिक स्कूल, विद्या भारती, सीतामढ़ी चिल्ड्रेन एंड डेंटल हॅास्पीटल, ट्रेवल्स प्वाइंट सीतामढ़ी, गंगा बैट्री, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल, एस एम प्रिपरेटरी स्कूल, बाबा हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, चंदन प्रताप सिंह व होटल शिव सूर्या आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें