10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से जूझने को 24 घंटे तैयार अग्निशमन दस्ता

अनुमंडलवार तैनात हुआ फायर सर्विस सेंटर, 10 वाहन उपलब्ध डुमरा : चैत माह में बहने वाली पछिया हवा के कारण जिले में आगजनी की घटना शुरू हो गयी है. अग्निशमन दस्ता भी सीमित संसाधन में अलर्ट है. वहीं प्रशासनिक स्तर से भी लोगों को क्या करे व क्या न करे का सुझाव जारी किया गया […]

अनुमंडलवार तैनात हुआ फायर सर्विस सेंटर, 10 वाहन उपलब्ध

डुमरा : चैत माह में बहने वाली पछिया हवा के कारण जिले में आगजनी की घटना शुरू हो गयी है. अग्निशमन दस्ता भी सीमित संसाधन में अलर्ट है. वहीं प्रशासनिक स्तर से भी लोगों को क्या करे व क्या न करे का सुझाव जारी किया गया है. बताया गया है कि जिले में 10 अग्निशामक वाहन उपलब्ध है. जिसमें कर्मियों के अभाव के कारण तीन वाहन अलग-अलग थानों में पड़ी है. वहीं शेष सात वाहन अनुमंडल स्तर पर तैनात है.
संसाधन का घोर अभाव: अग्निशामक कार्यालय में कर्मियों का घोर अभाव है. मुख्यालय में 12 कर्मी तो पुपरी व बेलसंड में छह-छह कर्मी प्रतिनियुक्त है. बताया गया है कि एक वाहन पर एक चालक, एक हवलदार व व चार सिपाही का पद सृजित है. बताया गया है कि विभागीय स्तर से जिले के सोनबरसा, रून्नीसैदपुर व बथनाहा थाना में छोटा वाटर मिस्ट टेक्नॉलोजी अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराया गया, लेकिन कर्मियों के अभाव में उक्त तीनों वाहन अग्निशमन के कार्य से वंचित है. बताया गया है कि पूर्व में होमगार्ड जवानों से सेवा ली जाती थी, लेकिन पिछले कई माह से होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति हटा ली गयी है.
मॉक ड्रील से आयी कमी: अग्निशामक कार्यालय द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाये गये मॉक ड्रील कार्यक्रम के परिणाम यह रहा कि वर्ष 2017 में केवल 89 अग्निकांड की सूचना मिली. जबकि वर्ष 2016 में इसकी संख्या 189 थी. इस वर्ष 2018 में अब तक 11 घटना रिकॉर्ड किया गया है. बताया गया है कि वर्ष 2017 में कुल 142 मॉक ड्रील कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. इसमें सीतामढ़ी सदर में 48, पुपरी में 50 व बेलसंड में 44 मॉक ड्रील शामिल है.
सर्विस सेंटर निर्धारित
स्थान वाहनों की संख्या संपर्क नंबर
1. डुमरा(मुख्यालय) तीन 7485805844/45, 06226-250001
2. बेलसंड दो 7485805846/47
3. पुपरी दो 7485805848/49
अब तक के अग्निकांड
वर्ष 2018 में अब तक 11 अग्निकांड की सूचना जिला अग्निशामक कार्यालय में रिकॉर्ड किया गया है. कार्यालय के अनुसार, जनवरी में कुल पांच घटना हुई. इसमें हुसैना वार्ड संख्या-13, नगर परिषद् वार्ड संख्या-10, समाहरणालय के समीप, भवदेपुर वार्ड संख्या-18 व सोनबरसा के सरवरपुर, तो फरवरी माह में रीगा के पानापुर वार्ड संख्या-15 व डुमरा बड़ी बाजार चौक के पास आगजनी की घटना घटी. वहीं मार्च में डुमरा के परोहा व रीगा पेट्रोल पंप के पास घटना रिकॉर्ड की गयी है.
कहते हैं अधिकारी
जिला अग्निशामक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि संसाधन के अभाव के बावजूद सीमित संसाधन में ही अग्नि घटनाओं को नियंत्रित करने का कार्य किया जाता है. समस्या संकीर्ण रास्ता व जाम के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब होता है. बावजूद पिछले कुछ वर्षों में वर्ष 2017 में चलाये जागरूकता मॉक ड्रील के कारण अग्नि घटनाओं में कमी आयी है.
शशिकांत शर्मा, जिला अग्निशामक अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें