26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में हंगामा करते 11 लोग गिरफ्तार

स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में हंगामा करते 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुरसंड. स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में हंगामा करते 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अचल अनुराग के नेतृत्व में विररख गांव से गेना पंजियार के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इधर भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के नेतृत्व में भिट्ठामोड़ मुख्य चौक के समीप से थाना क्षेत्र के मतौना गांव निवासी रामस्वरूप राय के पुत्र अनुज राय, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिलांतर्गत अरौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा खुर्द निवासी सत्यनारायण मोदनवाल के पुत्र शिव जतन, सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा वार्ड संख्या चार निवासी स्व ऐनुल खान के पुत्र कालू खान, नगर पंचायत निवासी रामशरण साह के पुत्र बबलू साह व रामलखन राय के पुत्र सिकंदर राय, नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत परकौली गांव निवासी भरत मंडल के पुत्र श्याम मंडल, अनावर गांव निवासी शिवलाल वातर के पुत्र वृहस्पति वातर व बेचन नदाफ के पुत्र सद्दाम नदाफ, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थानांतर्गत विशनपुर वार्ड संख्या दो निवासी विमलेश्वर सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार, सारण (छपरा) जिले के गड़खा थानांतर्गत बसंत गांव निवासी अखिलेश्वर पांडेय के पुत्र जयशंकर पांडेय को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बिजली चोरी मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी सुरसंड. थानांतर्गत विररख पंचायत के बखरी गांव में चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये चार लोगों के विरुद्ध विभाग के जेइ अभिमन्यु सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राजनंदन साह के पुत्र जयलाल साह पर 27 हजार 411, विशुनी साह के पुत्र रामबाबू साह पर 20 हजार 457 व अच्छेलाल साह के दोनों पुत्र क्रमशः राघव साह पर 45 हजार 268 व माधव साह पर 27 हजार 270 रुपये विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी

सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिए जाने के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मधुबनी जिले के हरलाखी थानांतर्गत गंगौर निवासी विवेक कुमार, रूपेश कुमार, वीरेंद्र कुमार व बद्री साह को आरोपित किया गया है. वादिनी ने कहा है कि गत 12 मार्च को उसकी पुत्री चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी बाजार पर स्थित कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. इसी बीच आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel