7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का ताला खुला एचएम का हुआ तबादला

सुरसंड : डीइओ ने प्रखंड के कुम्मा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मुनीन्द्र पाठक को उक्त विद्यालय में पुनः योगदान करने के आदेश को निरस्त करते हुए बाजपट्टी प्रखंड के नरहरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में तबादला कर दिया है. अब वरीय शिक्षक रमेश कुमार को प्रभारी हेडमास्टर बना दिया गया है. हेडमास्टर […]

सुरसंड : डीइओ ने प्रखंड के कुम्मा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मुनीन्द्र पाठक को उक्त विद्यालय में पुनः योगदान करने के आदेश को निरस्त करते हुए बाजपट्टी प्रखंड के नरहरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में तबादला कर दिया है.

अब वरीय शिक्षक रमेश कुमार को प्रभारी हेडमास्टर बना दिया गया है. हेडमास्टर श्री पाठक के तबादले की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा विगत तीन दिनों से बंद विद्यालय के ताला को खोलते हुए गुरुवार से नियमित कक्षा संचालन प्रारंभ करवा दिया गया है. बीइओ रामसेवक राम ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक श्री पाठक का दो वार्षिक वेतन वृद्धि काटी गयी है. इसके अलावा एमडीएम मद का दो लाख 29 हजार रुपये की वसूली करने का निर्देश डीइओ द्वारा स्थापना सह एमडीएम के डीपीओ जयशंकर ठाकुर को दिया गया है.
वहीं उनके अवधि का पोशाक व छात्रवृत्ति की योजना की जांच की जिम्मेवारी सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार को दी गयी है. डीइओ के निर्देशानुसार श्री पाठक को निलंबन अवधि का वेतन नहीं मिलेगा. सरकार द्वारा निर्धारित जीवनयापन भत्ता हीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें