लापरवाही. परिहार के सुक्की मुसहरनिया में डकैती का मामला
Advertisement
18 घंटे बीतने के बाद भी दर्ज नहीं हुई डाका कांड की प्राथमिकी
लापरवाही. परिहार के सुक्की मुसहरनिया में डकैती का मामला सदर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच कर की मामले की जांच सीतामढ़ी : 18 घंटे बीतने के बाद भी परिहार थाना के सुक्की मुसहरनिया गांव स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) रामचंद्र ठाकुर के घर हुई डाका कांड की प्राथमिकी दर्ज नहीं जा सकी है. एक तरफ […]
सदर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच कर की मामले की जांच
सीतामढ़ी : 18 घंटे बीतने के बाद भी परिहार थाना के सुक्की मुसहरनिया गांव स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) रामचंद्र ठाकुर के घर हुई डाका कांड की प्राथमिकी दर्ज नहीं जा सकी है.
एक तरफ डीलर ने घर में डकैती होने की बात कह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मंगलवार को हीं थाने में आवेदन दिया है, वहीं पुलिस डकैती मानने को तैयार हीं नहीं है. परिहार थानाध्यक्ष की दलील है कि डीलर के घर डकैती की घटना हुई हीं नहीं है. थानेदार कहते हैं कि मामला प्रेम-प्रसंग अथवा चोरी का हो सकता है. इसको लेकर पुलिस जांच की बात कर हीं प्राथमिकी दर्ज करने की बात कर रही है. नतीजा है कि घंटों बीतने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिख रही.
सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र बुधवार को थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के साथ डीलर के घर पहुंचकर मामले की जांच की. दिलचस्प यह कि पूरे मामले पर प्रभारी एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा व एसडीपीओ, सदर फिलहाल जांच के नतीजे पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.
अब सवाल उठ रहा है कि जब मामला डकैती का नहीं है तो फिर क्या है? पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी क्यों साधे हैं? पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आमलोगों के बीच तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डरा सहमा है डीलर का परिवार: घटना के बाद से हीं डीलर रामचंद्र ठाकुर का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. दहशत का आलम यह है कि घर के लोग न तो किसी से बोल रहे हैं और न हीं घर से बाहर निकल पा रहे हैं.
पूछने पर ठाकुर बताते हैं कि पुलिस मामले को दूसरा एंगल देने पर तूली है. उन्होंने घटना का लिखित आवेदन थाने में दिया है. थानेदार प्राथमिकी दर्ज करने को तैयार नहीं है. ठाकुर का आरोप है कि सोमवार की रात करीब 10.30 बजे डकैत घर के आंगन का दीवार फांदकर प्रवेश कर लगभग 14 लाख की संपत्ति लूट ली.
वहीं पड़ोसी हसीब नट के घर से लगभग 3.50 लाख की संपत्ति लूट को अंजाम दिया.
सवालों के घेरे में पुलिसिया अनुसंधान
डकैती की घटना की प्राथमिकी को लेकर पसोपेश में पड़ी परिहार पुलिस के अनुसंधान पर भी सवाल उठने लगे हैं. अब तक पुलिस का किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना इस बात को जाहिर कर रही है. अगर डकैती नहीं हुई है तो फिर किसी आधार पर पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है. पुलिसिया जांच का एंगल डकैती को लेकर प्रेशर में क्यों है? अगर मामला प्रेम-प्रसंग का हीं है तो पुलिस की जांच का आधार क्या है? पीड़ित श्री ठाकुर ने पुलिस पर प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर मामले से भटकाने का आरोप लगाया है.
जांच के नतीजे को लेकर पसोपेश में पुलिस
थानेदार की दलील, जांच में नहीं मिला डकैती का सबूत
डीलर ने कहा, मामले को दूसरा एंगल देने की कोशिश
उचित कार्रवाई होगी
मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आइजी सुनील कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, वह मामले की जानकारी लेकर अविलंब उचित कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दे रहे हैं.
सुनील कुमार, आइजी मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement