10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र ने बिहार में रेलवे के विकास को लेकर 10066 करोड़ खर्च किया : अमित शाह

पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन व शिलान्यास के मौके पर वर्चुअल माध्यम से सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीतामढ़ी. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन व शिलान्यास के मौके पर वर्चुअल माध्यम से सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार में रेलवे के विकास को लेकर किये गये कार्य को गिनाया. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के रेल के विकास को लेकर काफी काम किया है. लालू प्रसाद यादव जब रेलमंत्री थे, तब 1131 करोड़ रुपये खर्च किये थे. केंद्र ने 2025 में ही बिहार में रेलवे के विकास पर 10 हजार 66 करोड़ रुपये खर्च किया है. उधर, केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन के शुभारंभ को लेकर सीतामढ़ी व बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ट्रेन अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त है. सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन(05599) सप्ताह में एक दिन चलेगी. दिन के 2.30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन से खुलकर बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुंडला एवं गाजियाबाद रूकते हुए अगले दिन दो बजे दिल्ली पहुंचेगी. शुभारंभ के मौके पर पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा समेत रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel