26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

raid in sitamarhi : बाजपट्टी में तहखाने से 1.27 क्विंटल गांजा बरामद, तस्कर फरार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को देर रात मुरौल गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.

raid in sitamarhi : बाजपट्टी (सीतामढ़ी) . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को देर रात मुरौल गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस के आने की भनक पाकर शातिर तस्कर भागने में सफल रहा. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीडीओ संदीप सौरभ व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में तकरीबन दो घंटे तक चली तलाशी में मुरौल गांव के राजाराम भगत के पुत्र अवधेश कुमार के घर से 1.27 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवधेश कुमार शातिर गांजा तस्कर है. उसने घर के कमरे में गुप्त तहखाना बनाकर उसमें गांजा छिपाकर रखा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरौल गांव में अवधेश कुमार नेपाल से गांजे की बड़ी खेप लेकर आया है. घर में छिपाकर रखा है. इस सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. उसके बारे में उसके घर में पर्चा चिपका दिया है कि वह जहां कहीं भी हो पुलिस थाने में आकर संपर्क करें. इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें