13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

शेखपुरा : इंटरमीडिएट परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का शेखपुरा में खुलासा हुआ है. इस मामले में जिले के पथलाफार गांव निवासी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर एक अन्य ठग के घर सतबिगाही मोहल्ले में छापेमारी की गयी, लेकिन वह फरार हो गया. […]

शेखपुरा : इंटरमीडिएट परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का शेखपुरा में खुलासा हुआ है. इस मामले में जिले के पथलाफार गांव निवासी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर एक अन्य ठग के घर सतबिगाही मोहल्ले में छापेमारी की गयी, लेकिन वह फरार हो गया. हालांकि, ठग के घर से पुलिस ने एक काॅलेज के प्राचार्य का मुहर सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया है.

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 के रिजल्ट में अंक बढ़ाने का मामला शिवहर जिले से शुरुआत की गयी है. ठगों ने कई परीक्षार्थियों के नाम और मोबाइल नंबर तथा रोल नंबर से जुड़े कई संस्थानों का दस्तावेज को उपलब्ध करा लिया. इसके बाद बारी-बारी कर अभ्यर्थियों के मोबाईल पर उनका डिटेल बताते हुए एक मोबाइल नंबर 7970880267 से फोन किया. इस दौरान रिजल्ट यदि ठीक कराने का प्रलोभन देकर अकाउंट नंबर पर 8000 जमा करने को कहा. इस दौरान इस शातिरों ने रुपये नहीं देने पर परीक्षा में फेल कर देने की बात कही. रिजल्ट 25 से 27 तारीख के बीच निकलने की भी जानकारी दी.

सूचना पर संज्ञान लेते हुए शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने छात्रों की शिकायत पर उक्त बैंक एकाउंट नंबर की जांच पड़ताल की. जांचोपरांत एकाउंट नंबर स्टेट बैंक शेखपुरा शाखा का होने का पता चला. अकाउंट होल्डर चंदन कुमार पिता जितेंद्र कुमार चौहान शेखपुरा जिला के टाउन थाना क्षेत्र के पथलाफार गांव निवासी है. यह अकाउंट पैन कार्ड और फोटो आई कार्ड शेखपुरा का है. यह खाता छह अप्रैल, 2017 को खुला है और छह लाख से अधिक रुपये विभिन्न जगहों से उस खाते में आ चुके हैं. शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के आदेश से त्वरित करवाई करते हुए बैंक को मेल भेज कर उस अकाउंट से राशि निकासी पर रोक लगा दी गयी है.

शेखपुरा पुलिस से संपर्क कर वहां के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण से संपर्क कर उक्त खाता धारक के गांव पथलाफार में छापेमारी की गयी और गिरोह से जुड़े बेटे चंदन कुमार और पिता जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह उक्त खाते व एटीएम को अपने दोस्त को दिया था. चंदन के निशानदेही पर शहर के सतविगही मोहल्ला स्थित उसके दोस्त अभिषेक कुमार के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक मिलते ही सभी लोग फरार हो गए है. पुलिस ने अभिषेक के घर से एक महाविद्यालय के प्राचार्य का मुहर सहित अन्य दस्तावेज को बरामद किया है. इस मामले में शिवहर के पुलिस इंस्पेक्टर बिरजू पासवान के नेतृत्व में एसआईटी टीम शेखपुरा पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें