अंचलाधिकारी ने लगाया मारपीट करने का आरोप
Advertisement
रास्ते के विवाद में सीओ से झड़प, ग्रामीणों में आक्रोश
अंचलाधिकारी ने लगाया मारपीट करने का आरोप शेखपुरा : दनियावां शेखपुरा रेल मार्ग निर्माण के दौरान रास्ता अवरुद्ध होने के खिलाफ निर्माण कार्य को रोक रहे ग्रामीणों का अंचलाधिकारी शेखपुरा के साथ झड़प का मामला सामने आया है. इस मामले में घटनास्थल से वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा दो ग्रामीणों को हिरासत में ले […]
शेखपुरा : दनियावां शेखपुरा रेल मार्ग निर्माण के दौरान रास्ता अवरुद्ध होने के खिलाफ निर्माण कार्य को रोक रहे ग्रामीणों का अंचलाधिकारी शेखपुरा के साथ झड़प का मामला सामने आया है. इस मामले में घटनास्थल से वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा दो ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है. शनिवार को हसनगंज गांव के समीप हुई घटना में अंचलाधिकारी ने शेखपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अंचलाधिकारी ने बताया कि दनियावां शेखपुरा रेल मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. उसी निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीण निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक के किनारे से आवागमन बहाल करने की मांग कर रहे थे.
इसी को लेकर हुए विवाद में निर्माण कंपनी की सूचना के बाद जब घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ से कुछ बदमाशों ने मारपीट शुरु कर दिया. अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ग्रामीण रेल ट्रैक के किनारे तक का सड़क की मांग कर रहे थे. इस मामले में ग्रामीण और निर्माण कंपनी के बीच कोई वैकल्पिक रास्ता निकल पाता इसी बीच घटना को अंजाम दिया. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेल मार्ग निर्माण में रास्ता अवरुद्ध होने के कारण 2 दिन पूर्व ही निर्माण कंपनी ने ग्रामीणों से वैकल्पिक आवागमन बहाल करने का आश्वासन दिया था. निर्माण कंपनी के द्वारा हसनगंज गांव के समीप रेल पुल के निर्माण में खोदे गए गड्ढे में पानी भरकर रखने के कारण सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान की फसल घर तक लाने का रास्ता बंद हो गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करने पर शनिवार को जब निर्माण कंपनी के अधिकारियों के समक्ष बात रखने गए तब वहां अंचलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को बुलाकर ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू कर दिया .स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के साथ मारपीट की घटना को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया . इस घटना को लेकर टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी की कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement