10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग पर एसपी ने दिये जांच के निर्देश

शेखपुरा : दनियावां शेखपुरा रेल मार्ग पर निर्माण के दौरान रास्ता अवरुद्ध होने के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने एसपी के आवास का घेराव कर शेखपुरा सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नेता जितेंद्र नाथ ने बताया कि रेल मार्ग के निर्माण […]

शेखपुरा : दनियावां शेखपुरा रेल मार्ग पर निर्माण के दौरान रास्ता अवरुद्ध होने के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने एसपी के आवास का घेराव कर शेखपुरा सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नेता जितेंद्र नाथ ने बताया कि रेल मार्ग के निर्माण में संवेदक की मनमानी से मोहल्ले के हजारों किसानों के खेत में से संपर्क टूट गया है.आवागमन के अभाव में खेतों में तैयार धान का फसल रास्ता बंद होने के कारण बर्बाद हो रहा है .

इसी को लेकर मोहल्ले के किसान निर्माण स्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों से रास्ता बाहर करने की मांग कर रहे थे. लेकिन बिना किसी आदेश के मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने लगे एवं वहां मौजूद महिलाओं ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी ने डायन शब्द का इस्तेमाल कर महिलाओं से भी दूर व्यवहार किया. ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा के ग्रामीण जब शांतिपूर्वक रास्ते की मांग कर रहे थे

.तब वहां अंचलाधिकारी निर्माण कंपनी की मेल में आकर शांति व्यवस्था भंग करने का फर्जी आरोप लगाते हुए थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया .ग्रामीणों की बात सुनकर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. इसके साथ ही अंचलाधिकारी के साथ ग्रामीणों के द्वारा किए गए एफआइआर को भी दर्ज कर मामले की जांच किया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने रास्ते बहाल करने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से लोकतांत्रिक आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें