13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के दौरे को ले तैयार रहें: जिलाधिकारी

शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के क्रम में यहां आने को लेकर सभी आधिकारिक तैयारी पूरा कर लेने को कहा है. मुख्यमंत्री नि›य यात्रा के दौरान सरकार के सात नि›यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर यहां आने का कार्यक्रम अभी तय […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के क्रम में यहां आने को लेकर सभी आधिकारिक तैयारी पूरा कर लेने को कहा है. मुख्यमंत्री नि›य यात्रा के दौरान सरकार के सात नि›यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर यहां आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम इस जिला के लिए कभी भी घोषित हो सकता है. जिलाधिकारी बुधवार को यहां समाहरणालय में तकनीकी विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि समीक्षा बैठक में तकनीकी विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि सरकार के सात नि›यों से संबंधित प्रपत्र यहां पहुंच गया है.

उस प्रपत्र को शीघ्र भर कर जिला प्रशासन के पास जमा करवा दें. प्रपत्र में सात नि›यों के क्रियान्वयन का बिंदुवार ब्योरा जमा किया जाना है. बैठक में जिले में शुरू किये गये सभी मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को साल के अंत तक हर हाल में पूरा कर लेने को कहा गया है ताकि सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके. जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सिंचाई, सड़क, बिजली, स्वच्छता आदि की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. स्वच्छता अभियान के तहत सभी घरों को शौचालय से आच्छादित करने तथा खुले से शौच मुक्त करने के अभियान की भी समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें