शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के क्रम में यहां आने को लेकर सभी आधिकारिक तैयारी पूरा कर लेने को कहा है. मुख्यमंत्री निय यात्रा के दौरान सरकार के सात नियों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर यहां आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम इस जिला के लिए कभी भी घोषित हो सकता है. जिलाधिकारी बुधवार को यहां समाहरणालय में तकनीकी विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि समीक्षा बैठक में तकनीकी विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि सरकार के सात नियों से संबंधित प्रपत्र यहां पहुंच गया है.