बरबीघा़ : बुधवार को एनडीए गठबंधन के सभी राजनीतिक दलों द्वारा नरेंद्र मोदी के आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में धन्यवाद यात्रा निकाल कर विपक्षी अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी तथा लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नेतृत्व में शामिल, हम, लोजपा तथा रालोसपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री के द्वारा 500-1000 के नोटों को अमान्य करने की घोषणा कर काला धन कुबेरों पर की गयी आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक की जोरदार वकालत की गयी.
वहंी इस निर्णय का विरोध करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विरोध में नारे लगाये गये. स्थानीय मुख्य बाजार के ऐतिहासिक झंडा चौक से आरंभ इस धन्यवाद यात्रा का समापन लाला बाबू चौक पर किया गया. जिसमें भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, विभूति कुमार, ब्रजेश जी, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, हम पाटी्र से वरूण कुमार, सिकंदर कुमार, लोजपा नेता चिंटू,
रालसेपा से चंद्रभूषण कुशवाहा आदि नेता शामिल थे. संजीत प्रभाकर ने पत्रकारों से बताया कि 500-1000 नोटों पर प्रतिबंध का विरोध केवल वैसे ही राजनीति दलों द्वारा किया जा रहा है, जिसने घोटालों की सरकार चलायी है .वरूण कुमार सिंह ने भी इस कार्य के निकट नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक और सबसे सशक्त प्रधानमंत्री बताया.