13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

आयोजन. बाल अधिकारों पर निकाली गयी रैली, बच्चों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में एकलव्या स्कूल की छात्राएं, संस्कार स्कूल में पुष्प अर्पित करतीं छात्राएं, कार्यक्रम में सम्मानित होते संस्थान के छात्र. शेखपुरा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम […]

आयोजन. बाल अधिकारों पर निकाली गयी रैली, बच्चों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में एकलव्या स्कूल की छात्राएं,
संस्कार स्कूल में पुष्प अर्पित करतीं छात्राएं,
कार्यक्रम में सम्मानित होते संस्थान के छात्र.
शेखपुरा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विद्यालयों में आयोजित समारोह के चाचा नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्प मालाएं अर्पित की गई. कई कार्यक्रम भी आयोजित की गई. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह दिखा.
इस आयोजन के मौके पर शहर के निजी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया. शहर के खांड पर स्थित उषा पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. मौके पर पेंटिंग व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बेहतर परिणाम देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर निदेशक राहुल कुमार ने स्कूली बच्चों को नेहरू के जीवन से सीख लेने तथा उनके दिखाये गये रास्ते पर आगे बढ़ते रहने की प्रति प्रेरित किया. वहीं गिरिहिंडा स्थित एकलव्या पब्लिक स्कूल में भी भव्य समारोह का आयोजन कर बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान निदेशक बॉबी सर द्वारा प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. चिल्ड्रेंस डे पर शेखपुरा ए टू जेड क्लासेस कोचिंग सेंटर में बाल दिवस के मौके पर बच्चों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कोचिंग संचालक इंजीनियर चंदन कुमार और रोहित कुमार ने छात्रों को सम्मानित किया. सम्मानित छात्र छात्राओं में रिया कुमारी, शिवानी कुमारी,
प्रिंस, संजीत, मुकेश, गौतम, अंजली, रानी, नेहा, किरण, प्रदीप, विक्रम, पिंकू, ऋतिक रौशन, तमन्ना, खातून व अन्य 100 बच्चों ने सम्मान पाकर खुशी जाहिर की. इसके अलावा अन्य संस्थानों में शेखपुरा सेंट्रल स्कूल, बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, ससबहना स्थित नवजीवन विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में भी धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. वहीं बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती, श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श ज्ञान भारती, सेंट मैरी स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी भव्य समारोह का आयोजन किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.
बिहारशरीफ. मेहनत करने वाले बच्चों को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है. मंजिल पाने के लिए बच्चों को लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए. स्थानी सदर आलम मेमोरिएल सेकेंड्री स्कूल में आयोजित बाल दिवस के मौके पर कार्यक्रम में प्राचार्या रूबीना निशात ने यह बाते कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षाकों का कर्तव्य है कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अच्छे भविष्य के लिए अनुशासन का पाठ पढ़ाएं. स्कूल के निर्देशक खालिद आलम भुट्टो ने कहा कि हर बच्चों में इंि़ग्लश के प्रति जागरूकता लाना अनिवार्य है. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह पैदा होता है और वे अपने जीवन में हमेश के लिए उतारना चाहते हैं.
स्कूल मेें नाटक, निबंध, एकांकी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य किया गया. बच्चों के इस प्रदर्शन से दर्शक काफी प्रसन्न हुए. इसी तरह साईं स्कूल में भी बाल दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूल के निर्देशक आनंद कुमार ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से खुब लगाव रखते थे. इसी तरह गुड एण्ड द ग्रेड आकदमी परिसर में समारोह पूर्वक बाल दिवस मनाया गया. बच्चों के बीच पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. सफल प्रतिभागियों के स्कूल के निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद ने प्रस्तुत किया. इस्लामपुर.
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के अवसर पर खोदागंज बाजार स्थित संत जोसेफ स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच थानाध्यक्ष आलोक कुमार रंजन ने पुरस्कार वितरण किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों बुद्धि क्षमता का विकास होता है. इस अवसर सैकड़ों अभिभावक एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें