ब्रह्म कुंड की सफाई कराते नगर पंचायत के कर्मी.
Advertisement
ब्रह्म कुंड, सप्तधारा व महिला कुंड की सफाई
ब्रह्म कुंड की सफाई कराते नगर पंचायत के कर्मी. राजगीर : आगामी 15 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा सचेत व सजग दिख रहा है. मुख्यमंत्री के संभावित राजगीर के पर्यटक स्थलों के भ्रमण को लेकर यहां साफ सफाई एवं अन्य तरह के कार्य शुरु कर दिया गया है. इसी […]
राजगीर : आगामी 15 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा सचेत व सजग दिख रहा है. मुख्यमंत्री के संभावित राजगीर के पर्यटक स्थलों के भ्रमण को लेकर यहां साफ सफाई एवं अन्य तरह के कार्य शुरु कर दिया गया है. इसी निमित गुरुवार को राजगीर के कुंड परिसर में ब्रह्म कुंड,सप्तधारा व महिला कुंड में सफाई का कार्य कराया गया.वहीं वैतरणी नदी के किनारों पर उग आये झाड़ियों की कटाई छंटाई का काम शुरू किया गया. विदित हो कि 15 व 16 अक्तूबर को जदयू राष्ट्रीय परिषद का बैठक राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.
जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे. इस क्रम में युद्धस्तर पर ब्रह्म कुंड परिसर के तीन कुंडों की साफ सफाई की गयी. जिसमें ब्रह्म कुंड महिला कुंड तथा ईमली कुंड मे गंदगी को निकाला गया. इसके अलावे इन कुंडों के तलहट्टी मे जमे गाद की सफाई भी की गई.वहीं सप्त जलधारा कुंड व ब्रह्म कुंड की सीढ़ीयों पर ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से फिसलन भरे जिद्दी काई को भी हटाने के क्रम में सफाई कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. ब्रह्म कुंड में जमे पानी को सुखाकर उसमे भी ब्लीचिंग पाउडर से काई को हटा या गया.
इस बाबत राजगीर अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कहा कि चूंकि अक्टूबर माह से पर्यटकों का आवागमन राजगीर के कुंडों में स्नान को लेकर शुरु हो जाता है.जो फरवरी माह तक जारी रहता है.पश्चिम बंगाल, चेन्नई राज्यों के अलावे भूटान, नेपाल आदि देशों के पर्यटकों के लिए गर्म जल का झरना मुख्य आकर्षण का केन्द्र है.जहां ये इन कुंडों मे सपरिवार स्नान लाभ उठाते हैं.ऐसे मे इन कुंडों मे स्नान के दौरान पर्यटकों को कोई असुविधा न हो. जिसका ख्याल रखते हुए इन कुंडों की विशेष सफाई का काम करवाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement