Advertisement
मां की विदाई पर लोगों की आंखें हुईं नम
हरनौत : अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी बाजार समेत प्रखंडों के दर्जनों गांवों में आपसी सौहार्द व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. नगरनौसा. स्थानीय प्रखंड में कुल 24 प्रतिमाओं की स्थापना की गयी थी. […]
हरनौत : अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी बाजार समेत प्रखंडों के दर्जनों गांवों में आपसी सौहार्द व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. नगरनौसा. स्थानीय प्रखंड में कुल 24 प्रतिमाओं की स्थापना की गयी थी. जिसमें से 19 प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गयी थी. अंचलाधिकारी विमल प्रशासन के साथ प्रखंड क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विशेष गश्ती की गयी थी.
नूरसराय : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय-हिलसा रोड में स्थित बड़ी देवी स्थान के मैदान में श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं मां भगवती का पुजारी तपन कुमार दास वानरी सेना के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, सीओ उदय प्रसाद, बीडीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष शशिरंजन, लक्ष्मी प्रसाद, संजय कुमार, विनोद गोप, मनीष कुमार, संजू गोप, विक्की कुमार, विजय कुमार, जेपी जी, शिव शंकर, मंजू यादव, विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. परबलपुर. प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को शांतिपूवर्क संपन्न हो गया. तीन दिनों तक चलने वाले मेले में बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सीओ रोहित कुमार व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में सघन गश्ती करते देखे गये.
वहीं स्थानीय बाजार के मेन रोड अवस्थित काली पूजा समिति की ओर से सोमवार को माता का जागरण का भी आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भारत माता पूजा समिति की ओर से भी मंगलवार को डाकबंगला के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कतरीसराय : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कतरीसराय बाजार, कतरीडीह, बहादुरगंज में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बुधवार की रात्रि में कतरीसराय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी एवं पूजा समिति के लोग शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम की संपन्नता में जुटे रहे. हिलसा. स्थानीय अनुमंडल क्षेत्र में लोगों ने दशहरा पूजा का भरपूर आनंद उठाया. मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पूजा पंडाल के अलावे चौक-चौराहों एवं गली-मोहल्लों में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार गश्ती की जा रही थी. फ्लैग मार्च के माध्यम से मेला की निगरानी की गयी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता का जयकारा लगाते हुए शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब पर पहुंच कर विधि विधान व आरती मंगल के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया. विसर्जन जुलूस में डीजे तो नहीं था, परंतु धीमा आवाज में बज रहे भक्ति गानों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये.
वहीं शहर के बड़ी दुर्गा माता पूजा समिति द्वारा प्रतिमा को विसर्जन के लिए रजरप्पा ले जाया गया. चंडी .चंडी में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चंडी स्थान, दुर्गा स्थान, माधोपुर, माधोपुर डीह, तुलसीगढ़, नरसंड आदि स्थानों पर मेले लगे जिसमें देर रात तक महिला-पुरुषों का आना-जाना लगा रहा. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. धीरे-धीरे प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला भी जारी है. इस्लामपुर.शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को नगर के प्रसिऋ सूर्य सरोवर में हजारों नर नारियों की मौजूदगी में हुआ. इससे पूर्व मंगलवार को अपने पंडाल से उठा कर नगर भ्रमण करती हुए सूर्य सरोवर जन सैलाब के पास पहुंची. इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
सरमेरा. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में भक्तिमय वातावरण के बीच विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुल आठ जगहों में से सात गांवों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया है, जबकि चेरो गांव की प्रतिमा का विसर्जन पुर्णिमा की अगली सुबह को किया जायेगा. इस बीच प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का पर्व भी आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया. जुलूस के दौरान कलाबाजों ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होकर हिंदु-मुसलिम एकता का परिचय देकर एक मिसाल पेश की. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मो. कासिम मियां, मो. कमाल अनवर, मो. ताजउद्दीन, मो. एस. रिजवी सहित अन्य लोग शामिल थे.
नूरसराय. बिहारशरीफ स्थानीय शहर के रामचंद्रपर स्थित राष्ट्रीय नवयुवक संघ द्वारा दुर्गा स्थान से माता दुर्गा का विदाई देने के लिए जनसैलाव उमड़ पड़ा. इससे पहले मां का विदाई को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा नाला रोड होते हुए रांची रोड, भरावपर, रामचंद्रपुर होते हुए कोसुक पंचाने नदी पहुंचा. शोभा यात्रा में लोग नाचते गाते पहुंचे. महिलाओं का दल मां का विदाई गीत गा रही थी, जबकि सुरक्षा में संघ के कार्यकर्ता लगे थे.
वहीं राष्ट्रीय नवयुवक संघ के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ गोरे लाल ने बताया कि नवमी को कन्या के लिए भोज का आयोजन किया प्रति वर्ष किया जाता है. यहां 57 वर्षों से लगातार दुर्गा स्थान में पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement