अज्ञात के विरुद्ध करायी प्राथमिकी
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के खांड पर स्थित दुर्गा प्रतिमा के पीछे पत्नी से मजाक का विरोध करने पर हुई फायरिंग में पति गंभीर रुप से घायल हो गया. इस मामले में जख्मी खांड पर के निवासी मनोज महतो का 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में पीडि़त के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मेला देखने शेखपुरा खांडपर मोहल्ले के अहरा पर अपने घर से रामजानकी मंदिर के समीप पत्नी के साथ खड़ा था. इसी क्रम में मोहल्ले के ही युवक ने उसकी पत्नी से मेला घुमाने के नाम पर बार-बार मजाक कर रहा था. काफी मना करने पर भी वह नही माना. इसी दरम्यान दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट की नौबत आ गई. इस विवाद के बाद वह अपनी पत्नी को मंदिर के समीप से वापस घर पहुंचाने चला गया. इसके बाद वह लौट कर अपनी मां एवं रिश्तेदारों के साथ मेले का लुत्फ उठा रहा था कि अचानक से कहीं से फायरिंग की आवाज हुई.
घटना के बाद युवक के शरीर के निकलते खून को जब मां ने देखा तो उसे गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में गोलीबारी के दौरान प्रतिमा के आसपास भीड़ में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना के बाद स्थल पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की जांच शुरू की लेकिन घटना स्थल से खोखा भी बरामद नहीं हो सका. इस घटना को स्थानीय लोग संदिग्ध बता रहें है. वहीं दूसरी ओर घायल के जख्मों को लेकर दूसरे के द्वारा फायरिंग की बात को भी संदेहास्पद बता रहे हैं. फिलहाल जख्मी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.