शेखपुरा : सदर ब्लॉक के हथियावां ओपी अंतर्गत मध्य विद्यालय नेमदारगंज में एमडीएम का चावल चोरी कर बेचने जा रहेहेडमास्टरके पति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोच लिया. इस दौरान लोगों ने पकड़े गये हेडमास्टर पति के कपड़े फाड़ दिए और जमकर पिटाई की. और शेखपुरा बरबीघा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया . ग्रामीणों विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता देवी के पतिविपिन कुमार को एमडीएम के चावल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवागमन को बहाल किया.
ग्रामीणों ने मीडिया ने को बताया कि करीब दो साल पहले भी उक्त शिक्षिका पति 18बोरा चावल गायब करने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ा था. इस दौरान प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का झांसा देकर मामले को रफा दफा कर दिया था.आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चावल समेत एमडीएम का अन्य सामग्री की चोरी कर बेचने का शिलशिला जारी है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त हेडमास्टर पति पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी ओर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि शेड में खाना बन रहा था वह मजदूरों को खोजने के लिये निकल रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने जानबुझकर फंसाया है.