14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादगी के प्रतीक थे गांधी व शास्त्री : जिलाधिकारी

शेखपुरा : जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को सादगी का प्रतीक बताया. समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में आयोजित इन दोनों महापुरुषों को जयंती के अवसर पर उद्गार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने उन दोनों विशाल व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्श को आज भी प्रासंगिक जीवन व्यतीत करने की […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को सादगी का प्रतीक बताया. समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में आयोजित इन दोनों महापुरुषों को जयंती के अवसर पर उद्गार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने उन दोनों विशाल व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्श को आज भी प्रासंगिक जीवन व्यतीत करने की शिक्षा सभी के लिए प्रेरणादायक है.

महात्मा गांधी पूरे जीवन में कोई बड़ा काम शुरू नहीं करते थे, अपितु बड़े-बड़े काम छोटे-छोटे तरीके से शुरू कर बड़े जन समुदाय को साथ लेकर चलते थे. समाहरणालय में इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा, एसडीओ सुबोध कुमार, वरीय उप समाहर्ता ज्ञान प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. सभागार में इस अवसर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर सभी लोगों द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया.

उधर महात्मा गांधी की 147 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को जिले में समारोहों की धूम रही. इस अवसर पर नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की टोली ने स्वच्छता अभियान चला कर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया. नगर क्षेत्र के जमालपुर में युवक सुशील कुमार, धीरज सिन्हा आदि दर्जनों ने हाथ में झाड़ू लेकर मुख्य सड़क के अलावे मोहल्ले के भीतरी गलियों की भी सफाई की. इसके अलावा बेलछी, कैथवां,कटारी, हथियावां आदि गांवों में भी ऐसी ही सफाई अभियान चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें