23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आश्रितों को मिला 16 लाख का चेक

पीड़ित के आश्रितों को चेक प्रदान करते सांसद कौशलेंद्र कुमार . चंदकुरा के पास हुई थी सड़क दुर्घटना हिलसा : चंदकुरा के पास हुए सड़क दुर्घटना में मारे गये चार मृतकों के आश्रितों के बीच शनिवार को 16 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया. अनुमंडल कार्यालय में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने चारों […]

पीड़ित के आश्रितों को चेक प्रदान करते सांसद कौशलेंद्र कुमार .

चंदकुरा के पास हुई थी सड़क दुर्घटना
हिलसा : चंदकुरा के पास हुए सड़क दुर्घटना में मारे गये चार मृतकों के आश्रितों के बीच शनिवार को 16 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया. अनुमंडल कार्यालय में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने चारों विधवाओं के बीच चेक बांटा. इस दौरान एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा, जदयू नेता भरत शर्मा, डॉ. शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, करायपरशुराय के अंचलाधिकारी अरूण कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. अपने संबोधन में सांसद श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहर सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है. खास कर सरकार की शराबबंदी कानून को देश के अन्य प्रदेशों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों, पीडि़तों के प्रति सरकार अत्यंत संवेदनशील है.
इसका जीता जागता उदाहरण है कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के आश्रितों के बीच सहायता राशि तत्काल मुहैया करा दी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों के बीच सीधा पहुंचते. हिलसा के पि›मी इलाके के साथ नालंदा जिले के अन्य बाढ़ ग्रस्त इलाके में व्यापक रूप से राहत कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चंदकुरा के पास सड़क दुर्घटना में रणधीर पासवान, कारू यादव, धिरंजन पासवान, (सभी बड़ी घोसी निवासी) तथा बैजू पासवान (भोभी सकरपुरा) की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इन मृतकों की पत्नियों के बीच आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक बांटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें