गया- झाझा रेलखंड में घटी घटना
Advertisement
चार युवकों को नशा खिला कर लूटा, अस्पताल में भरती
गया- झाझा रेलखंड में घटी घटना शेखपुरा : मुंबई से महीनों की कमाई लेकर अपने गांव लौट रहे चार युवकों को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया. किऊल-गया रेलखंड पर घटी़ इस घटना में बेहोशी की हालत में युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गया-झाझा ट्रेन में हुई घटना के बाद यात्रियों ने […]
शेखपुरा : मुंबई से महीनों की कमाई लेकर अपने गांव लौट रहे चार युवकों को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया. किऊल-गया रेलखंड पर घटी़ इस घटना में बेहोशी की हालत में युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गया-झाझा ट्रेन में हुई घटना के बाद यात्रियों ने चारों युवकों को शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर उताकर जीआरपी के हवाले कर दिया. घटना में बेहोश एक युवक की पहचान केवटी गांव निवासी 25 वर्षीय श्रीकांत कुमार के रूप में की गयी है.
पीड़ित युवक के पिता सुभाष शर्मा ने बताया कि प्राइवेट कंपनी में चारों युवक एक साथ काम करते थे. त्योहार में घर आने के क्रम में उन्हें गया जक्शन से बाहर निकलते ही नशाखुरनी गिरोह का शिकार बनाया गया. इस दौरान ट्रेन जब नवादा में थी तब किसी अज्ञात यात्री ने फोन पर श्रीकांत के पिता और शेखपुरा जीआरपी को पूरी जानकारी दी. इस घटना के करीब तीन घंटे के उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को सामान्य बताया. लेकिन पीड़ितों के होश में नहीं आने के कारण अन्य तीन युवकों की न तो पहचान हुई और न ही लूट का आंकड़ा सामने आ सका है. यात्रियों में आरोप लगाया कि त्योहारों को लेकर सुरक्षा का इंतजाम नहीं रहने से इस तरह की घटनाएं घट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement