18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय भवन में ताला जड़ कर नारा लगाते छात्र . शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द

शेखपुरा : जिले की शिक्षा में दीमक की भूमिका अदा कर रहे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति व्यवस्था से सालों बाद निजात मिल सकेगा. विभाग के प्रधान सचिव के आदेश को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले में सभी प्राइमरी और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर वापस पदस्थापन स्कूल जाने का निर्देश दिया गया […]

शेखपुरा : जिले की शिक्षा में दीमक की भूमिका अदा कर रहे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति व्यवस्था से सालों बाद निजात मिल सकेगा. विभाग के प्रधान सचिव के आदेश को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले में सभी प्राइमरी और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर वापस पदस्थापन स्कूल जाने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन ने निर्देश जारी कर कहा कि प्रतिनियुक्ति चाहे किसी विद्यालय की हो.

चाहे किसी दफ्तर में सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर उन्हें वापस पदस्थापन विद्यालय में ही जाना है. विभाग के आदेश के बाद भी अगर किसी कार्यालय में शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर जमे रहेंगे. तब उनका वेतन प्रतिनियुक्त कार्यालय के संबंधित अधिकारी अपने वेतन से भुगतान करेंगे. बुधवार को आदेश के बाद प्रतिनियुक्ति का लाभ ले रहे कई शिक्षकों के मंसूबों पर पानी फिर गया.
ज्ञात हो कि शिक्षकों की कमी के बाद प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था से जहां कई विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार थी, तो कहीं शिक्षकों का घोर अभाव की स्थिति बनी थी. अपनी पहुंच के बूते शिक्षक प्रतिनियुक्ति की उस व्यवस्था का लाभ ले रहे थे. जिसे लंबे समय शिक्षा विभाग रद्द करने का आदेश दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें