शेखपुरा : जिला मुख्यालय में संचालित महिला हेल्प लाइन में कार्यरत पुरुष सलाहकार विकास कुमार को हटाने का प्रस्ताव तैयार का जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है. हेल्पलाइन आने वाली महिलाओं के आर्थिक दोहन के बाद यह निर्णय लिया गया है. उसके खिलाफ शुरू से ही तरह-तरह की शिकायत प्राप्त हो रहे थे. हाल ही में नगर क्षेत्र से सटे मटोखर गांव की विमला देवी से कथित तौर पर छह हजार रुपया ठगी कर लेने के बाद उसे हटाने का मन बनाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हेल्प लाइन में 2014 में आयी विमला देवी का जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास छह हजार रुपया की राशि दी गयी थी. परंतु यह शिकायत दर्ज करायी गयी है कि वह राशि उससे ठगी कर ली गयी थी. बाद में उसने इस मामले में महिला हेल्प लाइन के नोडल पदाधिकारी और जिला प्रशासन को भी धोखा देने का प्रयास किया था. नोडल पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि इस मामले में महिला द्वारा बतायी गयी राशि विकास कुमार द्वारा उस महिला के खाते में जमा करवा दिया गया है. उसने स्वयं राशि पीएनबी में जमा किया.