दशहरा पूजा को लेकर तैयारियां में जुटे श्रद्धालु
Advertisement
घोड़े पर विराजमान होकर आयेंगी मां, नवरात्र एक से
दशहरा पूजा को लेकर तैयारियां में जुटे श्रद्धालु कपड़े के कारोबार में आयी तेजी शेखपुरा : आस्था और भक्ति का महापर्व नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है. पूजा पंडालों के साथ-साथ घरों में भी श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना अपनी आस्था और शक्ति के अनुकूल मनाने में जुटे हैं. खास बात […]
कपड़े के कारोबार में आयी तेजी
शेखपुरा : आस्था और भक्ति का महापर्व नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है. पूजा पंडालों के साथ-साथ घरों में भी श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना अपनी आस्था और शक्ति के अनुकूल मनाने में जुटे हैं. खास बात यह है कि इस बार नवरात्र पूरे देश दिनों का होगा. घोड़े की सवारी पर मां दुर्गा का आगमन देश और दुनिया में हलचल का प्रतीक होगा. जिले में दशहरा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के साथ-साथ कारोबारियों में भी तैयारी को लेकर काफी उत्साह है.
वहीं दूसरी ओर दशहरा पूजा और बकरीद को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा भी मुस्तैद है. टाउन थाना पुलिस शहर में श्रद्धालुओं में सैलाब को देखते हुए ट्रैफिक रूट का भी खाका तैयार कर रही है. ताकि भीड़ में भी कोई अव्यवस्था ना हो. दशहरा पूजा के दौरान खिलौना, कपड़े और चाट खोमचे एवं मिठाइयों की दुकानों की तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
घोड़े पर होगा आगमन : आस्था और शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा का इस नवरात्र घोड़े पर आगमन देश और दुनिया में हलचल का प्रतीक है. इसके साथ ही इस बार नवरात्र का हवन दसवें दिन नवमी को होगा. जानकार ब्राह्मणों ने बताया कि शनिवार को कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस वर्ष शुक्ल पक्ष अश्विन महीने के पहले दिन से कलश स्थापना के कारण छठी पूजा दो दिनों का होगा. इसके कारण नवमी पूजा दसवें दिन होना तय है.
बाजारों में बढ़ी रौनक : दशहरा पूजा में प्रत्येक वर्ष की तरह कपड़े दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया है. कई तरह के ब्रांडों के जींस-टीशर्ट की मांग बाजारों में अधिक है. नजदीक समय में कपड़ा सिलाई एक समस्या होती है. इसलिए लोगों की रेडिमेट कपड़े ही खास डिमांड में होती है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए साड़ियां, सूट, सलवार की मांग बढ़ गयी है. बाजारों में समय नजदीक आने के साथ ही भीड़ उमड़ रही है.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11.36 से 12.24
इस नवरात्र में धार्मिक दृष्टिकोण से शनिवार की दोपहर का समय माना गया है. ब्राह्मणों की मानें तब कलश स्थापना दोपहर 11:36 से 12:24 बजे तक करने से नवरात्र की आराधना का फल ज्यादा मिल सकेगा. इसके लिए इस शुभ मुहूर्त का पालन के लिए श्रद्धालु को सलाह दी जा रही है. हालांकि गैर मुहूर्त में भी नवरात्र का कलश स्थापना लाभकारी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement