शेखपुरा : नेत्रदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को पेंटिंग तथा स्लोगन लिखने को कहा गया था. दोनों प्रतियोगिता के तीन-तीन विजेताओं को बेहतर प्रदर्शन को लेकर पुरस्कृत किया गया. सिविल सर्जन ने मंगलवार को सभी विजेताओं को सम्मानित किया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ कई चिकित्सक, गण्यमान्य लोग तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.
सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, चेवाड़ा की मुस्कान कुमारी ने प्रथम तथा उसी विद्यालय के सोनेलाल कुमार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में उसी उच्च विद्यालय की भारती कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया तथा इस श्रेणी में शेखोपुरसराय के नीमी उच्च विद्यालय के सूरज कुमार को द्वितीय तथा अंबारी उच्च विद्यालय के दिलीप कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आम लोगों के प्रति नेत्रदान के लिए जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर विद्यालयों में आयोजित की गयी थी. बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के भाग लेने के बाद तीन-तीन का चयन किया गया है. इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी सोच रखने वाले इन बच्चों के नेत्र की महत्ता तथा मृत्यु के बाद भी आंख के उपयोग पर अपनी कल्पनाशीलता का सहारा लेते हुए एक से बढ़ कर एक स्लोगन दिया तथा पेंटिंग में भी स्कूली बच्चों ने जान डाल दिया.