कंपनी प्रचार का ऑफर बता पांच दिनों तक गांवों में घूमती रही ठग महिला
Advertisement
सैकड़ों महिलाओं से ठगे लाखों के जेवर व बरतन
कंपनी प्रचार का ऑफर बता पांच दिनों तक गांवों में घूमती रही ठग महिला अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी और शेखपुरा प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांवों में पांच दिनों तक एक महिला ने सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये के जेवर और बरतन ठग लिये. पीड़ित महिलाएं अब घटना को अंजाम देने वाली महिला की बेसब्री […]
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी और शेखपुरा प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांवों में पांच दिनों तक एक महिला ने सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये के जेवर और बरतन ठग लिये. पीड़ित महिलाएं अब घटना को अंजाम देने वाली महिला की बेसब्री से तलाश कर रही हैं. इस घटना में सहनौरा गांव में लगभग 60, भोजडीह गढ़ पर 30, धनकौल में 25, देवरा समेत अन्य गांवों में भी सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. सहनौरा गांव की संजू देवी ने बताया कि काला रंग, निकला हुआ दांत,
दाहिने हाथ की टेढ़ी उंगलियों वाली महिला ने खुद को एक कंपनी का प्रचारक बता कर ठगी की घटना को अंजाम दिया. महिला ने गांव में लोगों से संपर्क कर बताया कि घर का पुराना जेवर और बरतन देने पर नया और बड़ा बरतन, जेवर व ऊपर से नकद भी दिया जाता है. पीड़ता ने बताया कि महिला ने सबसे पहले उसके ही घर से चांदी से बने एक भर के बाली लेकर गयी और आकर्षक एवं कीमती बरतन दिये. महिलाओं का विश्वास जीत कर गांव से बड़ी संख्या में करीब 60 महिलाओं को अपना निशाना बनाया.
इस गांव से उक्त महिला ने करीब चार लाख रुपये के जेवर व बरतन लेकर सोमवार 26 सितंबर को कंपनी से सामान वापस लौटाने की बात कह कर फरार हो गयी. ठग महिला के झांसे में गांव की अधिकतर महिलाओं ने बिना अपने पति की अनुमति के ही जेवर और बरतन दे दिये. ठग महिला ने अरियरी के सहनौरा के अलावा अन्य गांवों में पांच दिनों तक अपना शिकार बनाती रही और पुलिस को खबर तक नहीं लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement