शेखपुरा : हाल में शुरू जिले का पोस्टमार्टम गृह में मृतक के आश्रितों से भी स्वीपर के द्वारा एक हजार रुपये का नजराना वसूला जा रहा है. आलम यह है कि गुरुवार को अरियरी के महुली बाजार में विद्युत स्पर्शाघात की घटना में जिस गरीब महादलित की मौत हुई. उसी मृतक का शव एक घंटे तक इसलिए पोस्टमार्टम गृह में पड़ा रहा. क्योंकि वहां तैनात स्वीपर को एक हजार रुपये का नजराना नहीं दिया जा सका.
इस बाबत अरियरी के वरूणा गांव निवासी मृतक कुंदन मांझी के भाई मंगल मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम गृह में शव को चीरने के नाम पर स्वीपर विपिन कुमार हजार रुपये की मांग कर रहे थे. लेकिन रुपये नहीं होने के कारण करीब एक घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे आखिरकार मौके पर सदर अस्पताल कर्मी सुधांशु प्रसाद की पहल पर बिना रुपये दिये ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा सकी. इधर स्वीपर विपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए यहां किसी तरह का मानदेय की व्यवस्था नहीं है, जबकि उन्हें मुंगेर पोस्टमार्टम में प्रशिक्षण भी दिलाया गया.