हिलसा : हिलसा नगर पर्षद के चुनाव के बाद एक पखवारे से चला आ रहा अटकल बाजियों का बाजार शुक्रवार को मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के चुनाव के साथ ही समाप्त हो जायेगा. कौन होगा खास और कौन होगा आम इसका फैसला भी शुक्रवार को हो जायेगा. हिलसा नगर पर्षद के कुल 26 वार्ड सदस्य है. मुख्य पार्षद की कुर्सी सामान्य वर्ग की महिला व उप मुख्य पार्षद उसी वर्ग के पुरुष के लिए आरक्षित है.
मतगणना के बाद से ही उक्त दोनों पदों के लिए वार्ड पार्षदों के बीच जबरदस्त होड़ मची है. दोनों की ओर से वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे को अपनाया जा रहा है. चर्चा है कि एक गुट द्वारा एक सप्ताह पूर्व से दर्जनों वार्ड पार्षदों को झारखंड के किसी शहर में रखा गया है तो दूसरा खेमा द्वारा भी इसी प्रकार का प्रयास किया गया है. शुक्रवार को ही तय होगा कि किसके सर पर ताज होगा.