28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौड़िहारी नदी में उफान के बाद दर्जनों घरों में घुसा पानी

अरियरी : जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां किसानों को बड़ी राहत दी है. वहीं अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बेलछी,मिल्की नवीनगर ककराड़ सहित कई गांवों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला […]

अरियरी : जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां किसानों को बड़ी राहत दी है. वहीं अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बेलछी,मिल्की नवीनगर ककराड़ सहित कई गांवों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार पासवान,जगदीश पासवान,सिवन पासवान,मिल्की गांव निवासी दिनेश यादव,अनिल यादव,नरेश यादव,वालो यादव सहित उपर्युक्त तीनों गांव के जहां दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. वहीं बेलछी गांव निवासी बाबूलाल,नवल

पासवान,मिल्की निकवासी राजो यादव सहित दर्जनों लोगों का घर बारिश के पानी के कारण ध्वस्त हो गया. जिसके कारण पीड़ित परिवार के लोगों को स्थानीय सामुदायिक भवन व पड़ोसी का सहारा लेना पड़ रहा है. मिल्की गांव के लोग दहशत के साये में जीने पर विवश है.

लोग रात-रात भर जाग कर पहरा देने पर विवश है. लोगों का कहना है कि लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण किसी भी समय बांध टूट सकता है. जिसके कारण बाल-बच्चे व परिवार एवं पशुओं की रक्षा के लिए हमलोगों को रात भर जाग कर पहरा देना पड़ रहा है. इधर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में स्थानीय अंचलाधिकारी अनुज कुमार द्वारा बांध के बचाव के लिए प्लास्टिक का बोरा व बालू की व्यवस्था युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें