शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में बाढ़ प्रभावित घटकुसुम्भा प्रखंड स्थित गदवदिया गांव में आज नाव से प्रखंड मुख्यालय जा रहे एक 16 वर्षीय छात्र रौशन कुमार की मौत करंट लगने के बाद हरोहर नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण शव की तलाश में जुटे है.
जानकारी के मुताबिक गांव के सातों साहनी के पुत्र हरोहर नदी पार करने के दौरान ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. इसके बाद छात्र नदी में बह गया. इस दौरान नाव पर सवार दो अन्य साथी करंट के कारण छात्र के बचाव में नदी में नहीं कूद सके. फिलहाल स्थानीय लोग छात्र के शव की तलाश में जुटेहै.