राजद के शिष्टमंडल ने लिया गांवों का जायजा
Advertisement
कोसुम्भा के सभी गांवों की मांगी रिपोर्ट : सम्राट
राजद के शिष्टमंडल ने लिया गांवों का जायजा शेखपुरा : राजद नेता विजय सम्राट ने जहां कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ से घिरे सभी गांव के स्थितियों से अवगत कराने को कहा है. घाट कोसुम्भा को जलजमाव क्षेत्र घोषित होने के कारण राहत लाभ नहीं मिलने के मुद्दे को राजद सुप्रीमो ने […]
शेखपुरा : राजद नेता विजय सम्राट ने जहां कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ से घिरे सभी गांव के स्थितियों से अवगत कराने को कहा है. घाट कोसुम्भा को जलजमाव क्षेत्र घोषित होने के कारण राहत लाभ नहीं मिलने के मुद्दे को राजद सुप्रीमो ने सजगता से लेकर शनिवार को दूसरे दिन टाल क्षेत्र का दौरा कर राहत सामग्री बांटी. इस मौके पर राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट के नेतृत्व में राजद पंचायती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, पार्टी नेता रामनरेश यादव, प्रखंड के उपप्रमुख विनोद कुमार,अमृत राम,राजकुमार,शिवदानी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर राजद की टीम ने सहरा,गुर्रा, बटौरा, बेलौनी, सुजावलपुर,गदबदिया,अकरपुर समेत अन्य गांवों का दौरा कर पीड़ितों से मिले और उनका दर्द जाना. राजद नेता ने कहा कि घाट कोसुम्भा में पानी से घिरे गांव की स्थिति ठीक नहीं है. लोग नाव सेवा,चिकित्सा और राहत की योजनाओं में खानापूर्ति को लेकर भारी असंतोष है. अंचल प्रशासन से लेकर प्रखंड के अधिकारी
मनमानी कर रहे हैं. चिकित्सा की हालत और भी गंभीर है. चिकित्सा की हालत को लेकर अधिकारियों को भी फटकार लगायी गयी है. पानी से घिरे लोग मवेशियों के बीच रहने को विवश है. अगर यही हालत रही तब चुप नहीं बैठेंगे. इस स्थिति से राजद सुप्रीमो को अवगत कराने के साथ-साथ घाट कोसुम्भा प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement