35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवित में बिजली जलायी नहीं मरने के बाद बन गये बकायेदार

अंबारी गांव में बिना उपभोक्ता बने दर्जनों लोगों को बनाया 30-30 हजार का बकायेदार शेखपुरा : खोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव में विद्युत विभाग की कार्रवाई में एक अजीबो गरीब तथ्य सामने आया है. इस मामले में एक ग्रामीण को तीस हजार का विद्युत बकायेदार बताया है. जिनकी मौत छह वर्ष पहले ही हो गयी. […]

अंबारी गांव में बिना उपभोक्ता बने दर्जनों लोगों को बनाया 30-30 हजार का बकायेदार

शेखपुरा : खोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव में विद्युत विभाग की कार्रवाई में एक अजीबो गरीब तथ्य सामने आया है. इस मामले में एक ग्रामीण को तीस हजार का विद्युत बकायेदार बताया है. जिनकी मौत छह वर्ष पहले ही हो गयी. खास बात यह भी है कि मृतक अपने जीवन काल में कभी भी विद्युत उपभोक्ता ही बने थे. इसी प्रकार गांव में दर्जनों ऐसे व्यक्ति है, जिन्हें बिना कंज्युमर बने ही 31 हजार रुपये का विद्युत बकायेदार बना दिया.
जिप अध्यक्षा निर्मला देवी से गुहार लगाने पहुंचे पीडि़त ग्रामीणों में धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि उनके नाम से दो-दो कनेक्शन का बकायेदार बताया गया है, जबकि कृष्णदेव सिंह, नवल पांडेय को भी 31-31 हजार रुपये का बकायेदार बनाया गया है. ग्रामीणों ने बतासया कि छह वर्ष पूर्व गांव के वृजनंदन सिंह की मृत्यु 06 वर्ष पूर्व हुई. उसी अंबारी गांव के बलराम सिंह एवं कृष्णनंदन सिंह की मृत्यु कई साल पहले हुए.
इसके बाद भी इतना ही नहीं इनकभी भी विद्युत उपभोक्ता नहीं थे. लेकिन इसके बाद भी इन्हें बकायेदार बना दिया. मौके पर जिप अध्यक्षा निर्मला देवी ने कहा कि ग्रामीणों की यह समस्या गंभीर है. जिलाधिकारी से मिल कर इसको साकारात्मक पहल करवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें