17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के साथ प्रखंड प्रमुख और विजय सम्राट.

बाढ़पीड़ितों के साथ दोरंगी नीति: सम्राट शेखपुरा : घटकुसुम्भा प्रखंड का जायजा लेने पहुंचे राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट ने कहा कि स्थिति गंभीर है. टाल क्षेत्र के लिए सरकार की दो नीति अपना रही है. लखीसराय जिले में पड़ने वाले गांव बाढ़ क्षेत्र घोषित है. जबकि शेखपुरा को जलजमाव क्षेत्र माना जा रहा […]

बाढ़पीड़ितों के साथ दोरंगी नीति: सम्राट

शेखपुरा : घटकुसुम्भा प्रखंड का जायजा लेने पहुंचे राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट ने कहा कि स्थिति गंभीर है. टाल क्षेत्र के लिए सरकार की दो नीति अपना रही है. लखीसराय जिले में पड़ने वाले गांव बाढ़ क्षेत्र घोषित है. जबकि शेखपुरा को जलजमाव क्षेत्र माना जा रहा है. इसके साथ ही प्रखंड के पानापुर पंचायत की स्थिति गंभीर है. इस यहां सैकड़ों घरों में पानी घुस कर तबाही मचा रहा है.आदमी और मवेशी के खाने के लाले पड़े हैं.
लेकिन कोई राहत नहीं मिल पा रहा है.घाटकुसुम्भा के इस मुद्दे को राजद सुप्रीमो तक ले जाया जायेगा. इस मामले को लेकर मजबूत आवाज उठायी जायेगी.सरकार की यह पुरानी नीति मानवाधिकारों को भी चुनौती दे रहा है.इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.सोमवार को राजद का शिष्टमंडल ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया.
नेता विजय सम्राट के नेतृत्व में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीती प्रसाद सिंह,पार्टी नेता विजय कुमार यादव,रामनरेश यादव,राजकुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.नेताओं ने पानापुर,आलापुर, प्राणपुर, जितपारपुर,मुरवारिया ,गुडेरा,सहारा समेत अन्य गांव में बाढ़पीड़ितों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान मोमबत्ती, माचिस व बिस्किट की राहत सामग्री भी बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें