22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन में प्रसव उपरांत कराहती रही नहीं पिघला अस्पताल कर्मी का दिल

सदर अस्पताल कैंपस में खड़े वाहन में ही पीड़ा से कराहती महिला ने बच्चे को दिया जन्म शेखपुरा : सदर अस्पताल में तैनात कर्मी हों अथवा चिकित्सक ,एक घटना में मानवता को शर्मसार करने में वे गवाह बने .दरअसल शनिवार को जमुई जिले के झाझा निवासी अजय कुमार साव की विवाहिता पूजा कुमारी को गंभीर […]

सदर अस्पताल कैंपस में खड़े वाहन में ही पीड़ा से कराहती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

शेखपुरा : सदर अस्पताल में तैनात कर्मी हों अथवा चिकित्सक ,एक घटना में मानवता को शर्मसार करने में वे गवाह बने .दरअसल शनिवार को जमुई जिले के झाझा निवासी अजय कुमार साव की विवाहिता पूजा कुमारी को गंभीर अवस्था में प्रसव के लिए पटना ले जाया जा रहा था.लेकिन शेखपुरा में जब प्रसूता की स्थिति और गंभीर हो गयी तब सदर अस्पताल पहुंच गए.पीड़ित पति ने आरोप लगाया की अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर करीब बीस मिनट तक वे गिडगिडाते रहे .लेकिन पीडि़ता की चीख और परिजनों की फ़रियाद से किसी भी कर्मी और डॉक्टर का दिल को पिघला नहीं सका .
आखिर का प्रसूता को उसी वाहन में प्रसव भी हो गया .परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव के वाद भी कोइ कर्मी प्रसूता को अस्पताल के अन्दर ले जाने को तैयार नहीं थे .वहाँ स्ट्रेचर की भी व्यवस्था नहीं थी.आखिर कार दीदी कहे जाने वाली एक महिला कर्मी का भी एक प्रसूता और
नवजात के लिए मदद के हाथ नहीं बढ़ सके .आखिर कार परिजनों ने ही जच्चे और बच्चे को अस्पताल के अन्दर पहुंचाया .इसी दरमियां सीएस मौके पर पहुंच कर प्रसूता को चिकित्सा लाभा पहुंचाया .इसके साथ ही कर्मियों को कड़ी फटकार लगते हुए मानवता का पाथ पढाया.शनिवार को करीब चार बजे के इस घटना ने सदर अस्पताल की व्यवस्था की बदतर हालातों को लेकर पोल खोलकर रख दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें