शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड में हरोहर नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के पानी से घिरे लोग सामुदायिक भवन और स्कूलों में शरण लेना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधक लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसके अलावा डॉक्टरों के दल को पानी से घिरे गांवों में रवाना किया गया है.
डीडीसी निरंजन कुमार झा ने भी गुरुवार को बाढ़ग्रस्त प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और डॉक्टर तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. आपदा प्रबंधन के जिला प्रभारी सिद्धार्थ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तरफ से लोगों को मदद के लिए पूरी तैयारी है. क्षेत्र में पानी बढ़ने के बाद नावों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है तथा मांग के अनुसार लोगों को हर मदद दी जायेगी.