21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट कोसुम्भा में पानी और बढ़ा

शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड में हरोहर नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के पानी से घिरे लोग सामुदायिक भवन और स्कूलों में शरण लेना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधक लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी किसी भी […]

शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड में हरोहर नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के पानी से घिरे लोग सामुदायिक भवन और स्कूलों में शरण लेना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधक लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसके अलावा डॉक्टरों के दल को पानी से घिरे गांवों में रवाना किया गया है.

डीडीसी निरंजन कुमार झा ने भी गुरुवार को बाढ़ग्रस्त प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और डॉक्टर तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. आपदा प्रबंधन के जिला प्रभारी सिद्धार्थ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तरफ से लोगों को मदद के लिए पूरी तैयारी है. क्षेत्र में पानी बढ़ने के बाद नावों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है तथा मांग के अनुसार लोगों को हर मदद दी जायेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी :
मामले को संज्ञान में लाया गया है. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थिति का जायजा लेकर पौरा-माउर नहर में पानी लाने के लिए सकरी नदी का शटर खोलने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
जवाहर लाल सिन्हा, अपर समाहर्ता, शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें