शेखपुरा : जिले में संचालित महिला हेल्प लाइन पर प्रताड़ित और मनमानी करने का आरोप लगाया गया है. परियोजना प्रबंधक कुमारी अमृता दयाल पर पीड़िता से मामले की जांच के वाहन मांगने और लिखापढ़ी करने के लिए कागज आदि मांगने के अलावा नाश्ता आदि की फरमाइश करने का आरोप लगाया जा रहा है.
Advertisement
महिला हेल्पलाइन पर मनमानी का आरोप
शेखपुरा : जिले में संचालित महिला हेल्प लाइन पर प्रताड़ित और मनमानी करने का आरोप लगाया गया है. परियोजना प्रबंधक कुमारी अमृता दयाल पर पीड़िता से मामले की जांच के वाहन मांगने और लिखापढ़ी करने के लिए कागज आदि मांगने के अलावा नाश्ता आदि की फरमाइश करने का आरोप लगाया जा रहा है. जदयू महिला […]
जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेणु कुमारी सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है. उसने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सहित जिला पदाधिकारी और एसडीओ को भी लिखित आवेदन देते हुए महिला हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक को तत्काल हटाने की मांग की है. रेणु कुमारी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अरियरी प्रखंड के नवीनगर ककरार गांव के शहमीना प्रवीण के पति दो साल पूर्व ही प्रताडि़त कर विदेश नौकरी के लिए चला गया है. शहमीना प्रवीण दो वर्ष से मायके में रह कर न्याय की प्रतीक्षा कर रही है. महिला थाना में संपर्क करने के बाद उसे महिला हेल्पलाइन में संपर्क करने की सलाह दे डाली.
महिला हेल्पलाइन में पहुंचने के बाद वहां बोलेरो की मांग की गयी. शहमीना प्रवीण के भाई द्वारा उपलब्ध गाड़ी से ही महिला हेल्पलाइन के काउंसेलर आदि उसी वाहन पर सवार होकर उसके मामले की जांच में निकले. परंतु अभी तक उसके मामले में महिला हेल्पलाइन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि यदि महिला हेल्पलाइन की यही स्थिति रही तो अत्याचार से पीड़ित कोई भी महिला यहां आना नहीं चाहेगी तथा महिला हेल्पलाइन का लाभ लोगों को नहीं मिल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement