बिना रजिस्ट्रेशन कराये चल रहा था फर्जी संस्थान
Advertisement
रोजगार के नाम पर लाखों की ठगी
बिना रजिस्ट्रेशन कराये चल रहा था फर्जी संस्थान अनुमंडल की सात हजार महिलाएं हुई ठगी की शिकार हिलसा : रोजगार देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपया उगाही किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बिना निबंधन के चलाये जा रहे संस्था का डिटेज जानकारी लिया गया तो पता चला कि संस्था फर्जी […]
अनुमंडल की सात हजार महिलाएं हुई ठगी की शिकार
हिलसा : रोजगार देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपया उगाही किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बिना निबंधन के चलाये जा रहे संस्था का डिटेज जानकारी लिया गया तो पता चला कि संस्था फर्जी है. तब जाकर ठगी का शिकार हुई दर्जनों महिलाओं ने संस्था के सचिव को पकड़ कर थाना लायी एवं उसके विरुद्ध ठगी किये जाने का मामला दर्ज कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुसुम कॉलोनी स्थित लोक कल्याण समिति बिहार नामक संस्था चलाया जा रहा था.
इस संस्था के सचिव अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मिल अनुमंडल के विभिन्न गांव की बेरोजगार महिलाओं को रोजगदार देने तथा सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कह कर प्रति महिला से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 50-50 रुपये की वसूली की जा रही थी. रोजगार मिलने के नाम पर महिलाओं ने 50-50 रुपये देकर संस्था से जुड़ने लगी व दूसरे को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा गया था, जहां संस्था को खोले हुए चार माह में करीब सात हजार महिलाएं इस संस्था से जुड़ गयी थी और जोड़ने का सिलसिला जारी था.
गुरुवार को जब संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा हिलसा नगर पर्षद के मई गांव की एक महिला सुषमा कुमारी को जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया तो उक्त महिला ने अपनी चालाकी से उक्त संस्था के बारे में पहले वेबसाइट पर डिटेल जानकारी लेने का प्रयास किया पर वेबसाइट पर उक्त संस्था का नाम ही नहीं पाया गया. उसके बाद महिला ने संस्था के सचिव से पूछा कि संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है, तो उन्होंने जवाब दिया कि रजिस्ट्रेशन नंबर से क्या मतलब है. आपको संस्था में काम करना है तो जुड़े अन्यथा आप जा सकती है.
तभी पूर्व से संस्था में जुड़ी दर्जनों महिलाओं को संकोच हुआ और अपने आप को ठगे जाने की बात महसूस करते हुए आक्रोशित हो गयी. देखते ही देखते हंगामा होने लगा. महिलाओं ने संस्था के सचिव शैलेंद्र चौधरी को पकड़ कर थाने में लायी और पुलिस के समक्ष अपनी बातों को रखा.
संस्था के सचिव ने बताया कि चार माह से संस्था चलाया जा रहा जिसका रजिस्ट्रेशन के लिए सचिवालय में आवेदन दिया हुआ है. इस संबंध में महिलाओं के द्वारा उक्त संस्था के सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement