शेखपुरा : पूर्व विधान पार्षद व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आजाद गांधी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री तथा आम जनता के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने को लेकर पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 22 सितंबर से पटना से शुरू होकर 24 को समस्तीपुर स्थित कपू्ररी ग्राम में पहुंचने के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की भी अपील की.
Advertisement
कर्पूरी को मिले भारतरत्न समारोह में शामिल गांधी व विधायक .
शेखपुरा : पूर्व विधान पार्षद व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आजाद गांधी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री तथा आम जनता के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने को लेकर पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 22 सितंबर से पटना से शुरू […]
स्थानीय टाउन हॉल में राष्ट्रीय नाई महासभा की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व पार्षद आजाद गांधी ने किया. इस अवसर पर शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी, नाई महासभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरोज ठाकुर, नाई समाज के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, संजय ठाकुर, आनंदी ठाकुर, सुदामा शर्मा, रामोतार शर्मा, अनिल शर्मा, सतीश विद्यार्थी भागीरथ ठाकुर सहित जिला भर के नाई समाज से जुड़े लोग पहुंचे हुए थे.
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नाई हासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने कहा कि इस समाज के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति काफी दयनीय है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाना चाहिए. समारोह में उपस्थित अन्य लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया.
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन सरकार द्वारा चलाये जा रहे अति पिछड़ों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी .
कर्पूरी ग्राम जाने वाली पद यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी. नाई महासभा का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम को लेकर जिला में कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement