शेखपुरा : सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सही लाभुकों तक पहुंचाने को लेकर समय-समय पर समीक्षा के लिए गठित बीस सूत्री की बैठक दो साल बाद बुधवार को आयोजित की गयी. बीस सूत्री द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिये जाते हैं. जिला बीस सूत्री की पिछली बैठक एक सितंबर 2014 को हुई थी. जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि अब बीस सूत्री की बैठक प्रत्येक तीन माह पर आयोजित की जायेगी. बीस सूत्री के मनोनीत सदस्यों ने भी लंबे समय के बाद आयोजित बैठक् पर नाराजगी प्रकट की हे.
पिछले बैठक में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड में पीएचइडी द्वारा बनाये गये पानी टंकी में रिसाव शुरू हो गया है. इस तथ्य को मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच का निर्देश दिया. डीडीसी निरंजन कुमार झा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दोषी को मध्याह्न कर उसे दंडित करने का निर्देश दिया गया. उसी प्रकार मनरेगा में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मनरेगा जॉब कार्ड धारी के बदले इस योजना के तहत काम नहीं करने वाले के खाता में मजदूरी का भुगतान कर लिया गया है.