21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादाखिलाफी को ले शिक्षकों का आंदोलन

शेखपुरा : वादाखिलाफी तथा मांगों को नहीं मानने पर जिले के प्रारंभिक शिक्षक पुन: आंदोलन की राह पकड़ने का विचार कर रहे हैं. शिक्षकों का शिष्टमंडल ने एक बार पुन: मांग पत्र सौंपा है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों का एक […]

शेखपुरा : वादाखिलाफी तथा मांगों को नहीं मानने पर जिले के प्रारंभिक शिक्षक पुन: आंदोलन की राह पकड़ने का विचार कर रहे हैं. शिक्षकों का शिष्टमंडल ने एक बार पुन: मांग पत्र सौंपा है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों का एक शिष्ट मंडल के साथ मिला कर मांगों के जल्द क्रियान्वयन की मांग की है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला संयोजक नरेश

कुमार शास्त्री के अलावा शिष्ट मंडल में अनिल कुमार,श्रवण कुमार,रमेश कुमार,जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे. शिक्षकों का शिष्ट मंडल ने बताया कि पिछले माह दो जुलाई को धरना कार्यक्रम के बाद ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में प्रत्येक माह की पांचवीं तारीख को वेतन का भुगतान,पिछले बकाया का भुगतान,स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति,पेंशन के लिए राशि में कटौती, प्रशिक्षण से वंचित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने आदि की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें