शेखपुरा : बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन का डंडा चल गया है. ‘ जांच रिपोर्ट के आधार पर फरार शिक्षकों का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले दिनों जांच का काम संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवी […]
शेखपुरा : बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन का डंडा चल गया है. ‘
जांच रिपोर्ट के आधार पर फरार शिक्षकों का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले दिनों जांच का काम संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवी ने अरियरी प्रखंड के महुली से शिक्षक वीरेंद्र कुमार 22 जुलाई से 28 जुलाई तक फरार मिले. इस प्रकार चेवाड़ा के वंशीपुर से सत्येंद्र कुमार, निर्मला कुमारी, सुनीता कुमारी और कृष्ण कुमार गौतम,शेखपुरा के औंधे से सिंपी कुमारी, अरियरी के महुली की अनीता कुमारी, चंदन कुमार तथा उर्दू प्राथमिक विद्यालय चोढ़ दरगाह के मो. कबीर आलम का वेतन काट लिया गया है तथा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है.
जिला प्रशासन की मुस्तैदी के बाद शिक्षा विभाग द्वारा अनुश्रवण तथा निगरानी बढ़ायी गयी है.
6 प्रतिशत से भी कम बच्चे :
सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों में से केवल 06 प्रशित ही विद्यालय में आते हैं. प्रखंड साधनसेवी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में किये गये अनुश्रवण के बाद यह मामला सामने आया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा 40 प्रतिशत से कम विद्यार्थी की उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे 22 विद्यालयों की सूची तैयार की गयी है.
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड साधनसेवी के निरीक्षण तथा अनुश्रवण में सबसे कम 6 प्रतिशत विद्यार्थी की उपस्थिति चेवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अस्थावां का है तथा शेखोपुरसराय प्रखंड की सीतारामपुर प्राथमिक विद्यालय में यह प्रतिशत 17 है और शेखपुरा नगर क्षेत्र के बड़ी संगत पुल पर विद्यालय का प्रतिशत 28 है. छात्र-छात्राओं में इस कमी को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है.