काला बिल्ला लगा काला दिवस मनाते डॉक्टर .
Advertisement
डॉक्टरों की सुरक्षा का कानून लागू करे सरकार : डॉ अशोक
काला बिल्ला लगा काला दिवस मनाते डॉक्टर . काला बिल्ला लगा कर डॉक्टरों ने मनाया काला दिवस, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत शेखपुरा : सूबे में चिकित्सकों पर हो रहे हमले पर कड़ा रूख अपना रही भाषा के समर्थक चिकित्सकों ने शेखपुरा में भी काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाया. साथ ही, डॉक्टरों की सुरक्षा […]
काला बिल्ला लगा कर डॉक्टरों ने मनाया काला दिवस, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत
शेखपुरा : सूबे में चिकित्सकों पर हो रहे हमले पर कड़ा रूख अपना रही भाषा के समर्थक चिकित्सकों ने शेखपुरा में भी काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाया. साथ ही, डॉक्टरों की सुरक्षा कानून पर मुहर लगाने तक चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया. बुधवार को भाषा के जिला सचिव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिंडा के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करो और सेवा लो के तर्ज पर अब चिकित्सक अपना काम करेंगे.
सदर अस्पताल में भाषा के राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर सचिव ने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कोई जादुई खेल नहीं है. संसाधनों और मैन पावर की कमी के बीच अपनी कड़ी मेहनत से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने इस मकाम को हासिल करवाया है. बावजूद इसके सूबे के चिकित्सक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. ऐसे में 15 दिनों के अंदर सरकार ने बात नहीं मानी तब टोकन स्ट्राइक का अभियान चला कर अस्पताल के बजाय सिविल सर्जन और आडीडी कार्यालय में ड्यूटी को पूरा किया जायेगा.
इस मौके पर मौजूद डॉ. रामाश्रय प्रसाद, डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद, डॉ आशीष रंजन,डॉ अफरोज, डॉ वैदेही, डॉ अनुपमा,डॉ सुनील,डॉ राकेश समेत अन्य लोग मौजूद थे. काला दिवस के रूप में भाषा के चिकित्सकों ने सुरक्षा के सवाल पर जिलेभर में काला बिल्ला लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement