शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि अपनी मेहनत से आप कामयाब हुए हैं. इसी का सम्मान मिल रहा है. इस कामयाबी के सिलसिले को बरकरार रखें, ताकि आनेवाले समय में भी अच्छा कर सकें. सम्मान समारोह का उद्घाटन कर रहे एसपी ने कहा कि इस सम्मान को पाकर समाज में रोल मॉडल बन कर परिवार समाज और देश का नाम रोेशन करें.
जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में आयोजित प्रभात खबर सम्मान समारोह के मौके पर जिले भर के तीन सौ छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार, संत मैरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, मॉडर्न इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर मो शब्बीर आदि मौजूद थे.