नये भवन का निर्माण कार्य तथा मुख्य गेट का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश
Advertisement
जिला न्यायालय का स्थापना दिवस 13 को
नये भवन का निर्माण कार्य तथा मुख्य गेट का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश शेखपुरा : जिला न्यायालय का स्थापना दिवस 13 अप्रैल को यहां समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. जिला न्यायालय के गठन के एक साल पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में पटना उच्च […]
शेखपुरा : जिला न्यायालय का स्थापना दिवस 13 अप्रैल को यहां समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. जिला न्यायालय के गठन के एक साल पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. स्थापना दिवस समारोह में पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी,निरीक्षी न्यायाधीश ए. अमानुल्लाह सहित उच्च न्यायाधीशों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला जज आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसपी राजेंद्र कुमार भील के साथ-साथ सभी न्यायिक दंडाधिकारी,सिविल सर्जन,भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महासचिव विपिन कुमार,लोक अभियोजक प्रथम नारायण सिन्हा मौजूद थे.
तैयारी बैठक में 13 अप्रैल को इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर विचार किया गया. जिला न्यायालय के नये भवन का निर्माण कार्य तथा मुख्य गेट का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेने को कहा गया.
बताया गया कि जिला न्यायालय का गठन जिला वासियों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. इसके पहले लोगों को कई न्यायिक कार्य के लिए मुंगेर और लखीसराय की दौड़ लगानी पड़ती थी. जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ को भी इस समारोह के आयोजन में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है
तथा इसे भव्यता प्रदान करने का भरोसा दिलाया. बैठक में न्यायालय परिसर में लगने वाले माह में एक दिन वाले हेल्थ कैंप को अब माह में दो बार करने का निर्णय भी लिया गया. इस मामले में सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किया गया. इसके अलावा बैठक में न्याय संचालन के संबंध में जिला प्रशासन और विधिज्ञ संघ के द्वारा विस्तृत मंत्रणा भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement