21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में लक्ष्य से ज्यादा धान की हुई अधिप्राप्ति

शेखपुरा : जिले में लक्ष्य से ज्यादा मात्रा में धान अधिप्राप्ति किया गया. सरकार द्वारा यहां के लिए 22 हजार मीटरिक धान किसानों से लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, परंतु यह लक्ष्य 15दिन पूर्व ही पूरा कर लिया गया था तथा जिला प्रशासन की अनुशंसा पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 10400 मिटन और […]

शेखपुरा : जिले में लक्ष्य से ज्यादा मात्रा में धान अधिप्राप्ति किया गया. सरकार द्वारा यहां के लिए 22 हजार मीटरिक धान किसानों से लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, परंतु यह लक्ष्य 15दिन पूर्व ही पूरा कर लिया गया था तथा जिला प्रशासन की अनुशंसा पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 10400 मिटन और बढ़ाया गया है तथा 31 मार्च तक शेष निर्धारित लक्ष्य का धान खरीद लेने को कहा गया है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 हजार मिटन लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति प्राप्त कर लेने के बाद पहले 8600 मिटन अतिरिक्त लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया था,

जिले के विभिन्न पैक्स तथा व्यापार मंडल के दबाव में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को 2800 मिटन और बढ़ाया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने किसानों से सरकारी दर पर खरीदे गये इन सभी धान का चावल तैयार कर शीघ्रता से भारती खाद्य निगम के गोदाम तक पहुंचने का निर्देश दिया है. उसने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम पांच पैक्स तथा चावल मिलों का निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों को धान खरीद की राशि भी शीघ्र आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंचाने का निर्देश दिया है.

जिले के कार्यरत दो व्यापार मंडल और 40 पैक्सों के माध्यम से यहां किसानों के धान खरीदे गये है. जिला में लक्ष्य में बढ़ोतरी के बाद भी बड़ी संख्या में किसान धान बिक्री के लिए अभी तक पैक्स तथा सहकारिता कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें