चौथे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन
Advertisement
छह मुखिया व एक वार्ड प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस
चौथे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन शेखपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर शेखपुरा पश्चिमी में चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन सभी छह मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस कराया. इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर शेखपुरा पश्चिमी से कारे […]
शेखपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर शेखपुरा पश्चिमी में चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन सभी छह मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस कराया. इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर शेखपुरा पश्चिमी से कारे पंचायत के लिए मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने अपना नाम वापस लिया, जबकि इसी सीट के लिए प्रियंका की गोतनी चुनाव मैदान में डटी रहेगी. वहीं कोसुम्भा पंचायत के लिये मुखिया पद के लिए नामांकन कराने वाले मिथलेश प्रसाद, रामशरण प्रसाद सिन्हा एवं वार्ड सदस्य मंजुल बिंद ने अपना नामांकन वापस लिया.
वहीं पैन पंचायत के लिए मुखिया प्रत्याशी दुर्गा यादव, राकेश कुमार एवं औंधे पंचायत से मुखिया, प्रत्याशी अंजु देवी ने अपना नामांकन वापस लिया. घाट कोसुम्भा बीडीओ ने बताया कि शेखपुरा पश्चिमी के लिए नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्रवाई की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न आवंटित करने की कार्रवाई की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद ही प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने चुनाव मैदान में उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement