सीएस के निर्देश के बावजूद गांव नहीं पहुंची चिकित्सा टीम
Advertisement
अंदौली में चेचक का प्रकोप
सीएस के निर्देश के बावजूद गांव नहीं पहुंची चिकित्सा टीम गांव में दो दर्जन से अधिक लोग हैं पीड़ित शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अंदौली गांव में चेचक का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है एवं महज एक सप्ताह के भीतर चेचक से पीडि़त लोगों की संख्या दो दर्जन से भी अधिक हो गयी है. […]
गांव में दो दर्जन से अधिक लोग हैं पीड़ित
शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अंदौली गांव में चेचक का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है एवं महज एक सप्ताह के भीतर चेचक से पीडि़त लोगों की संख्या दो दर्जन से भी अधिक हो गयी है. इसके बावजूद हद तो यह है कि सदैव सत्परता दिखाने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इतने बड़े मामले के बावजूद इसकी सुध तक लेनी मुनासिब नहीं समझी है. जिससे इनकी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा नहीं है कि इस मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कही है. बल्कि सीएस के निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक उस गांव नहीं पहुंची है.
बहरहाल ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व गांव में दो-तीन लोग चेचक से पीडि़त हुए एवं इसके बाद इस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही चला गया तथा अब दो दर्जन से भी अधिक लोग चेचक से पीडि़त हो गये हैं, जिसमें कई बच्चे एवं बड़े शामिल है. वर्तमान समय में गांव निवासी आनंद कुमार (28 वर्ष), सुहानी कुमारी (07 वर्ष), अजय (35 वर्ष), सोनी (12 वर्ष), गुड्डू (32 वर्ष) समेत अन्य लोग पीडि़त है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दिये जाने के बावजूद पीडि़तों की सुध लेने कोई अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा है. वहीं पूछे जाने पर सीएस ने कहा कि निर्देश के बावजूद संबंधी स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम क्यों नहीं पहुंची. बहरहाल कारण जो भी हो लेकिन एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement